उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करेंगे.
योगी पहले चरण में लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ईकाना स्टेडियम में अंतिम वर्ष के एक लाख युवाओं को मुफ्त मोबाइल और टैबलेट देंगे. कार्यक्रम में राज्य के हर जिले से बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं शामिल होंगे.
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने तकनीकी रूप से अद्यतन करने के लिए एक करोड़ युवाओं को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल फोन और टैबलेट देने की घोषणा की है.
इसके तहत पहले चरण में 25 दिसंबर को 60 हजार मोबाइल फोन और 40 हजार टैबलेट का वितरण करेंगे. बयान के मुताबिक पहले चरण में अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे एमए, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, एमटेक, पीएचडी एमएसएमई और कौशल विकास आदि पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को प्राथमिकता मिलेगी.
आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विशेष सचिव कुमार विनीत ने बताया कि ‘डिजि शक्ति’ पोर्टल पर 38 लाख से अधिक युवाओं का पंजीकरण हो चुका है. अभी भी विद्यार्थियों का पंजीकरण हो रहा है
Name of Scheme | Uttar Pradesh Free Laptop Yojana 2021 |
Started By | CM Sh Yogi Adityanath |
Year of Effect | 2021-22 |
Monetary Budget | Rs 1800 Crore |
Beneficiaries | Class 10th and 12th Students |
Eligibility | Resident of UP and Marks above 65% |
Laptop Description | Dual Core, Windows 10, 4GB RAM |
UP Laptop Online Form 2021 | Available Below |
55 Lac Tablets | UP Free Tablet Yojana |
UP Laptop Yojana Notification PDF | Download Here |
UP Laptop Application Form | Download Here |
Brand of Laptop | HP/ASUS/ACER Laptop |
Official Website | upcmo.gov.in |