Home Hindi Job News CTET 2021 Notification, Exam Date, Eligibility, Paper Pattern, Syllabus full Detail

CTET 2021 Notification, Exam Date, Eligibility, Paper Pattern, Syllabus full Detail

CTET 2021 Notification, Exam Date, Eligibility, Paper Pattern, Syllabus full Detail

सीबीएसई की ओर से CTET July 2021 के लिए अब जुलाई के पहले सप्ताह में ही नोटिफिकेशन (CTET 2021 Notification) जारी होने की संभावना है.

अभी तक उम्मीद की जा रही थी कि इस माह नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा लेकिन अब इस महीने में केवल एक दिन बचा है.

ऐसे में अब लगता है कि सीबीएसई जुलाई के पहले सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी करे. नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

अगर जुलाई के पहले सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी होता है तो इसकी पूरी संभावना है कि इस साल की परीक्षा में देरी होगी.

वैसे भी कोरोना की वजह से सीबीएसई पहले ही 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे तैयार करने में लगा है.

बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया भी है कि वह 31 जुलाई से पहले नतीजे जारी कर देगा.

माना जा रहा है कि अब बोर्ड नतीजे जारी होने के बाद ही CTET 2021 के एग्जाम होंगे.

गौरतलब है कि पहली से 8वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए CTET यानी केंद्रीय शिक्षण पात्रता परीक्षा पास करनी होती है.

इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पहली से 5वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए आपको पहला पेपर पास करना होगा. छठी से 8वीं के बच्चों को पढ़ाने के दूसरा पेपर होता है.




अगर आप इस साल CTET July 2021 परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो आपको फॉर भरने से लेकर इसके लिए जरूरी योग्यता तक सभी जानकारी होनी चाहिए.

हमारी सलाह है कि जब आप CTET July 2021 के लिए आवेदन करने बैठें तो उससे पहले इसके बारे में जारी होने वाले नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ लें. इससे आपको फॉर्म भरने में किन-किन चीजों की जररूत पड़ेगी, इसकी जानकारी मिल जाएगी.

CTET 2021 Registration Dates की विस्तृत जानकारी आपको सीबीएसई की वेबसाइट पर मिल जाएगी. अभी तक इस बारे में नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है इसलिए कोई भी तारीख सामने नहीं आई है.

official websiteClick here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

free laptop offline list 2022 इन छात्रों को कल मिलेगा लैपटॉप UPTET Exam 2022 tet से जुड़ी import न्यूज ई – श्रम कार्ड है तो मिलेंगे ₹5000 हर महीने जल्दी देखें उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस 2021 की स्थिति कैसे पता करें free laptop 2nd official list न्यू year पर सरकार देगी इन छात्रों को लैपटॉप