PSSSB Recruitment 2021 : पंजाब में 168 एक्साइज एवं टैक्स इंस्पेक्टर और अन्य पदों के लिए आवेदन आज से

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। PSSSB Recruitment 2021: पंजाब में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (पीएसएसएसबी) ने 168 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बोर्ड द्वारा बुधवार, 19 मई 2021 जारी विज्ञापन (सं.DPR/Pb/4684) के अनुसार एक्साइज एवं टैक्स इंस्पेक्टर (ईटीआई), ब्लॉक लेवल एक्सटेंशन ऑफिसर (बीएलईओ) और सीनियर इंडस्ट्रीज प्रमोशन ऑफिसर (एसआईपीओ) के कुल 168 पदों पर भर्ती की जानी है। पीएसएसएसबी द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना आज, 21 मई 2021 को जारी की जानी है।

ऐसे होंगे आवेदन

पीएसएसएसबी भर्ती 2021 के अंतर्गत 168 एक्साइज इंस्पेक्टर और अन्य पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 21 मई को ही अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवार और इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, sssb.punjab.gov.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पीएसएसएसबी द्वारा आवेदन का आखिरी तारीख 15 जून 2021 (शाम 5 बजे तक) निर्धारित की गयी है।

यहां जारी होगी भर्ती अधिसूचना

योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण

पीएसएसएसबी ने अपने भर्ती विज्ञापन में विज्ञापित 168 पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों, चयन प्रक्रिया और भर्ती से सम्बन्धित अन्य विवरणों को साझा नहीं किया है। उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, sssb.punjab.gov.in पर कल जारी होने वाली भर्ती अधिसूचना के माध्यम से ये सभी जानकारियां ले पाएंगे।

पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

  • एक्साइज एवं टैक्स इंस्पेक्टर (ईटीआई) – 56 पद
  • ब्लॉक लेवल एक्सटेंशन ऑफिसर (बीएलईओ) – 61 पद
  • सीनियर इंडस्ट्रीज प्रमोशन ऑफिसर (एसआईपीओ) – 51 पद

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here